नई दिल्ली: यूपी में आज दो बड़े हादसों में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. एक हादसा कार के नहर में गिर जाने से तो दूसरा हादसा तेज रफ्तार एंबुलेंस के डिस्बैलेंस होकर दूसरी गाड़ियों से टकरा जाने की वजह से हुआ. पहले हादसे में करीब 5 लोगों की जान गई और 3 घायल हुए वहीं दूसरे हादसे में 7 लोगों की मौत हुई औऱ 6 लोग घायल हो गए.
पहला हादसा बुलंदशहर में सामने आया है जहां कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और तीन लोगो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.. परिवार वृंदावन जा रहा था कि तभी अनूपशहर की मखेना नहर में गिर जाने से ये हादसा हुआ. मृतकों में 2 पुरुष,2 महिला और एक 1 बच्चा शामिल हैं. पुलिस मौके पर शवों को निकालने में जुटी हुई है.
दूसरा हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ जहां नोएडा से आगरा की तरफ आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और रॉन्ग साइड आ गई. एंबुलेंस के दूसरी तरफ आ जाने से करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं और हादसे ने बड़ा रूप ले लिया. देखते ही देखते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.