इलाहाबाद: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए फ्लाइंग स्क्वायड ने इलाहाबाद में आज एक कार से पचास लाख रूपये बरामद किये हैं. इनमे से ज़्यादातर नोट दो हजार रूपये के थे और बाकी पचास रूपये के.


ये पैसे किसके हैं और कहां और किस मकसद से ले जाए जा रहे थे ? कार सवार लोग इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं.  पुलिस ने फिलहाल कार सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है. पकडे गए लोगों के पास गाड़ी के कागज़ भी नहीं हैं.


ये पैसे इलाहाबाद का नंबर पडी हुई स्विफ्ट कार से बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये पैसे विधानसभा चुनाव में गलत इस्तेमाल के लिए ले जाए जा रहे थे. बरामद हुए पचास लाख रूपये में से बत्तीस लाख दो हजार रूपये के नोट हैं और बाकी पचास रूपये के.


ये रूपये फ्लाइंग स्क्वायड की तरफ ले इलाहाबाद के यमुनापार इलाके के बारा कसबे में एनटीपीसी चौराहे पर चेकिंग के दौरान बरामद किये गए हैं. अफसरों का कहना है कि मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया है और हिरासत में लिए गए लोगों से रुपयों के दस्तावेज और गाड़ी के कागज़ मंगाने को कहा गया है.