गोरखपुर:  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बाढ़ ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. राप्ती नदी में उफान की वजह से गांवों में पानी घुस गया है. हालात ये हैं कि स्कूल की बिल्डिंग में पानी घुसने की वजह से अब एक दुकान में स्कूल चलाया जा रहा है.


गोरखपुर में बाढ़ की वजह से स्कूल विद्यालय भवन की बजाए दुकान में स्कूल चल रहा है. राप्ती नदी में उफान की वजह से गोरखपुर के सेंदुली-बेंदुली गांव का प्राथमिक विद्यालय बाढ़ की चपेट में है. स्कूल की बिल्डिंग पानी के बीचो-बीच घिर गई है. बाढ़ से स्कूल को बंद न करना पड़े, इसलिए स्कूल को नजदीक में ही सड़क किनारे एक दुकान में शिफ्ट कर दिया गया है.



इन्हीं में से एक दुकान में छात्रों के लिए मिड डे मील भी तैयार किया जा रहा है. ये पहली बार नहीं है जब स्कूल को इस दुकान में शिफ्ट किया गया है. पिछले साल भी बाढ़ की वजह से स्कूल यहां से चल रहा था. जिनकी दुकान है वो स्कूल चलाने के लिए एक भी पैसा नहीं लेती.



हर साल ये स्कूल बाढ़ के पानी में घिर जाता है. ऐसे में स्कूल प्रशासन की मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द से जल्द प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग किसी ऊंचे स्थान पर बनवाएं ताकि हर साल स्कूल शिफ्ट करने का झंझट खत्म हो जाए.