फिर खिंचीं तलवारें, अखिलेश ने 28 तो मुलायम ने 29 को बुलाई विधायकों की बैठक
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के हार के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच मतभेद होने की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल अखिलेश ने 28 मार्च को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है लेकिन मुलायम ने 29 मार्च को बुलाई है. इसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता-पुत्र में अभी भी सब ठीक नहीं है.
विधानसभा में विधायक दल के नेता को लेकर होगी चर्चा!
29 मार्च को मुलायम सिंह की तरफ से बुलाई गई बैठक में विधानसभा में विधायक दल के नेता को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कहा जा रहा है कि मुलायम विधायकों को डिनर भी देंगे. बता दें कि 28 मार्च से ही विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू हो रहा है. इससे पहले अखिलेश ने 16 मार्च को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी.
A meeting with the newly-elected Samajwadi Party MLAs today at party headquarters. pic.twitter.com/nOM9nsdkik
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2017
25 मार्च को हुई बैठक में नहीं पहुंचे थे मुलायम
इससे पहले भी 25 मार्च को हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुलायम मौजूद नहीं थे. इतना ही नहीं इस बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद नहीं थे. इस बैठक में उनका नाम तक नहीं लिया गया. इस बैठक में पार्टी के आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए थे.
ग़ौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान परिवार का झगड़ा पूरी शिद्दत के साथ दिखा था और अखिलेश और शिवपाल ने पूरे दम खम अपनी-अपनी लड़ाई लड़ी थी. इस लड़ाई में अखिलेश विजेता बने थे और पार्टी की कमान उनके हाथ में चली गई, लेकिन अब विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर पार्टी के परिवार का झगड़ा सतह पर आ गया है. परिवार में ताज़ा खींचीं तलवारों को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है.