मैनपुरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी मुलायम परिवार का झगड़ा जारी है. एक बार फिर चाचा शिवपाल यदाव ने भतीजे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला है. शिवपाल ने दोबारा मुलायम सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश को अब समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए चुनाव से पहले अखिलेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे.


शिवपाल यादव ने कहा है, ‘अखिलेश ने चुनाव से पहले कहा था कि तीन महीने के बाद वह नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सौंप देंगे. अब लगभग तीन महीने हो चुके हैं ऐसे में अब उन्हें नेताजी को यह पद सौंप देना चाहिए और पूरे घर में बातचीत करें और एक हो जाएं’’



इतना ही नहीं जब शिवपाल से पूछा गया कि अखिलेश आपकी राय मानते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘’राय माननी चाहिए, नहीं माने तो रिजल्ट भी अच्छे नहीं आए. मान लेते तो रिजल्ट भी अच्छे आते.’’


यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में झगड़ा काफी बढ़ गया था. उस वक्त सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव एक प्रस्ताव लाए थे और अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था. इतना ही नहीं उस वक्त शिवपाल को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और अमर ‌सिंह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं मुलायम सिंह को पार्टी का संरक्षक घोषित कर दिया गया था.