नोएडा में IT हब की सस्ती जमीन पर होटल, मॉल और बार खोलने का आरोप, HC के आदेश पर जांच शुरू
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बड़े जमीन घोटाले की खबर है. आरोप है कि यहां पर बिल्डर और अधिकारियों ने सांठगांठ करके आईटी हब की जमीन पर होटल, मॉल और बार जैसे व्यवसायिक धंधे शुरू कर दिये हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो गई है.
जिस जमीन पर आईटी पार्क और आईटी हब खुलने थे, वहां मॉल और डिस्को बार खुल गये हैं. फर्जीवाड़ा का ये मामला है दिल्ली से सटे नोएडा का है. इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गये सीबीआई के पूर्व एसपी एनएस खडायत के मुताबिक आरोपियों ने सरकार से सस्ती जमीन तो लिए आईटी हब बनाने के लिए लेकिन वहां पर मॉल, होटल और बार जैसे व्यवसासिक प्रतिष्ठान बना दिए.
सीबीआई के पूर्व एसपी खडायत के मुताबिक फर्जीवाड़े का ये खेल साल 2008 में तब खेला गया जब यूपी में मायावती मुख्यमंत्री थीं. उनके मुताबिक बिल्डर ने पहले नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों और राजनेताओं की जेब गर्म करके आईटी हब बनाने के लिए सरकार से सस्ती कीमत पर जमीन ले ली. उसके बाद लैंड यूज चेंज कराकर उस जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बना लिए.
खडायत पूरे मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट गये और अब हाईकोर्ट ने उनकी याचिका के आधार पर यूपी सरकार और नोएडा अथॉरिटी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.