नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल अपने चरम पर है. एसपी और कांग्रेस में गठबंधन के बाद अब दोनों दलों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के लिए नया प्रचार कैंपेन तैयार किया है.


सूत्रों की माने तो ये प्रचार कैंपेन ''अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी' की थीम तैयार किया जा रहा है. इसमें अपने लड़के तौर पर सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पेश किया जाएगा.


आपको बता दें बीजेपी ने अभी तक चुनाव के लिए कोई चेहरा पेश नहीं किया है. बीजेपी पूरी तरह से पीएम मोदी के चेहरे के साथ ही यूपी के रण में ताल ठोकने जा रही है. एसपी-कांग्रेस गठबंदन इसी बात का फायदा उठाना चाहते हैं.


पहले भी हुआ है ऐसा कैंपेन
इस तरह का कैंपेन कोई नया नहीं है. इससे पहले बिहार चुनाव में भी 'बाहरी बनाम बिहारी' का मुद्दा छाया हुआ था. बिहार में कांग्रेस-जेडीयू-आरजेडी ने इसी थीम पर अपना चुनाव प्रचार कैंपेन चलाया था. हालांकि यूपी में इस तरह का प्रयोग शायद पहली बार ही हो रहा है.


अब देखना होगा कि एसपी कांग्रेस गठबंधन की थीम वोटरों को कितना आकर्षित करती है. यूपी में सत्ता 'अपने लड़कों' के हाथ आएगी या 'बाहरी मोदी' के इसका फैसला 11 मार्च को ही होगा.