मुरादाबाद: यूपी पुलिस का एंटी रोमियो स्कवाड चर्चा का विषय बना है. कई लोग महिला सुरक्षा के लिए सरकार के इस कदम को जरुरी बता रहे है तो कई इसे मॉरेल पुलिसिंग भी बता रहें है. कुछ मामलों को छोड़ दे तो लोग इसके पक्ष में ही दिखे. लेकिन ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद का है जहां एंटी रोमियो स्कवाड की दादागीरी की तस्वीरें सामने आयी हैं, आपको दिखाते हैं कैसे एक टीचर के घर नोट्स लेने गयी स्टूडेंट को एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पकड़ लिया.
दरअसल इस पूरी घटना की शुरूआत एक अनजान फोन कॉल से शुरु हुई. पुलिस को किसी ने फोन पर खबर दी कि एक लड़की लड़के के साथ अकेले कमरे में मौजूद है. पुलिस का एंटी रोमियो स्क्वॉयड फौरन हरकत में आया और लड़की और लड़के को पकड़ लिया. दोनों ने पुलिस को सफाई दी कि वह प्रेमी युगल नहीं हैं, लेकिन फिल भी पुलिस उनकी सफाई सुनने को तैयार नहीं हुई.
इस दौरान लड़की गिड़गिड़ाती रही कि वो टीचर के घर पर परीक्षा के नोट्स लेने आयी थी लेकिन पुलिस ये मानने को तैयार नहीं थी. पुलिस की गाड़ी और वहां जारी तमाशा देखकर लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस टीचर और लड़की दोनों को थाने ले गई. कायदे से इस कार्रवाई में महिला पुलिस को भी होना चाहिए था पर यहां महिला पुलिस नहीं थी, हैरानी की बात तो ये भी है कि खुद सीएम योगी की हिदायत को भी पुलिस ने नज़रअंदाज़ कर दिया.
बाद में कई घंटे थाने में बिठाकर रखने के बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के दोनों को छोड़ भी दिया. लेकिन सवाल ये है कि इस पूरे तमाशे में दोनों की इज्जत की जो धज्जियां पूरे इलाके में उड़ी हैं उसकी भरपाई कौन करेगा?