लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक और छोटी बहू अपर्णा यादव आज लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलने पहुंचे. अपर्णा ने सीएम योगी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.


अपर्णा लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ एसपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ी थी, लेकिन हार गई थीं. अपर्णा के करीबियों का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात की है. अपर्णा की मुलाकात के बाद बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय भी योगी से मिलने पहुंचे थे. इसके अलावा बीएसपी विधायक रामवीर ने भी सीएम से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा है. 





योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह प्रदेश की बीजेपी सरकारों में मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनमें से कल्याण सिंह दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं.


कुल 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने रिकार्ड 325 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 312 सीटों पर जीत हासिल की जबकि उसकी सहयोगी पार्टियों ने भी 13 सीटों पर जीत हासिल की है.


देखें वीडियो :