लखनऊ: चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के बाद कांग्रेस की राज्य चुनाव कमेटी ने आज उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी. लगभग 20 नाम उन सीटों पर तय हो गये हैं, जिन पर वर्तमान में पार्टी के विधायक हैं.


बैठक में सीटों को लेकर विस्तार से हुई चर्चा


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. पार्टी की समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने बताया कि वर्तमान विधायकों ने अपनी ही सीट पर फिर से चुनाव लडने की इच्छा जतायी, ऐसे में 20 सीटें तय कर दी गयीं.


जीतने की क्षमता और पार्टी के प्रति वफादारी


प्रमोद तिवारी ने बताया कि राज्य कमेटी को हर सीट के लिए तीन नामों का पैनल सौंपा गया था. इनमें बडी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हैं. सूची केन्द्रीय कमेटी को भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए दो बातों का ध्यान रखा जा रहा है. पहला जीतने की क्षमता और दूसरा पार्टी के प्रति वफादारी.