(Source: Poll of Polls)
यूपी: टिकट कटने की अटकलों बीच मुलायम सिंह यादव से मिले गैंगस्टर अतीक अहमद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से उनका पत्ता साफ किए जाने की अटकलों के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की.
काफी जोश में दिखाई दिए गैंगस्टर अतीक अहमद
अटकलें लगाई जा रही हैं कि अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को उम्मीदवारों की जो सूची सौंपी है, उसमें अतीक का पत्ता साफ है. इसी चर्चा के बीच अतीक ने शिवपाल की मौजूदगी में मुलायम से लंबी मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद काफी जोश में दिखाई दिए.
समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा
मुलाकात के बाद अतीक अहमद बाहर ने कहा, "हमको तो नेता जी पर पूरा भरोसा है. आज भी नेताजी ने मजबूती से चुनाव लड़ने को कहा है. मैं भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा."
उन्होंने कहा, "मैं तो यह मान के आया था कि अगर पार्टी उनका टिकट काटती है तो उनके सामने अब भी निर्दलीय का विकल्प खुला हुआ है.''
देश का संविधान और कोर्ट देता है चुनाव लड़ने की इजाजत
बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद ने कहा कि उन पर लगे आरोप कोर्ट में साबित नहीं हुए हैं. देश का संविधान और कोर्ट उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत देता है, ऐसे में भला किसी मीडिया वाले या पार्टी वाले को मेरी छवि खराब करने का क्या मतलब बनता है. उन्होंने कहा कि वह न केवल संविधान की नजर में निर्दोष हैं, जनता भी चुनाव जिताकर उन्हें बेदाग साबित कर चुकी है.
आपको बता दें कि अतीक अहमद को लेकर समाजवादी पार्टी में दो फाड़ हो गया था. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा व शिवपाल सिंह यादव के बीच जारी तनातनी के बीच माना जा रहा है कि अतीक अहमद के साथ ही माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सिवगतुल्लाह अंसारी का टिकट कटना तय है.