बहराइच: यूपी में बहराइच के जिला जज को लेटर लिखकर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. लेटर में जिला जज से फिरौती की मांग की गई है. और फिरौती नहीं दिए जाने पर कोर्ट सहित जज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
जिला जज से पांच लाख रुपए फिरौती की मांग
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दीवानी कचहरी स्थित जिला जज श्रीमती प्रेम कला सिंह के कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिये एक पत्र मिला. पत्र के लिफाफे पर भेजने वाले के स्थान पर बड़कऊ उर्फ राजकुमार, जिला कारागार बरेली का पता लिखा था. पत्र में जिला जज से पांच लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फिरौती की रकम बरेली जिला जेल के डॉक्टर को देने को कहा
उन्होंने बताया कि फिरौती की रकम बड़कऊ की नामौजूदगी में बरेली जिला जेल के डॉक्टर नेमचन्द्र को देने को कहा गया है. फिरौती नहीं दिए जाने पर गाड़ी अथवा न्यायालय भवन सहित जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
आजीवन कारावास की सजा काट रहा है बड़कऊ
सूत्रों के मुताबिक आजीवन कारावास की सजा काट रहे उक्त अपराधी बड़कऊ पर बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व चोरी के तीन तथा जीआरपी थाने में एक मामला दर्ज है. गोंडा में भी उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं.
क्राइम ब्रांच से करायी जा रही है जांच
पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा ने बताया कि दीवानी कचेहरी के प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर गुरुवार को नगर कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है लिहाजा इसकी जांच क्राइम ब्रांच से करायी जा रही है.