बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी की दलित युवक से लव मैरिज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब बीजेपी विधायक के करीबी राजीव राणा ने दलित युवक अजितेश को लेकर कई खुलासे किए हैं. राजीव राणा का कहना है कि अजितेश की पहली भी सगाई हो चुकी है. लेकिन उन्होंने कुछ रुपए की डिमांड की, जिस वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई थी. वहीं साक्षी और उसके पति अजितेश ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. एबीपी न्यूज़ पर विधायक की बेटी साक्षी ने कहा है कि मैं अब घर नहीं जाना चाहती.


साक्षी ने वायरल वीडियो में लिया था राजीव राणा का नाम


बीजेपी विधायक इस मामले पर अपनी सफाई पहले ही दे चुके हैं कि उन्हें साक्षी और अजितेश से कोई शिकायत नहीं है और वो उन्हें कोई धमकी नहीं दे रहे. वहीं साक्षी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में जिस राजीव राणा का नाम लिया गया है, उन्होंने भी अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है. राजीव राणा ने अब साक्षी के पति अजितेश के खिलाफ एफआईआर लिखाने की बात कही है.


दरअसल राजीव राणा बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा के खास दोस्तो में हैं. राजीव राणा पर साक्षी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसका इलाहबाद में पीछा किया और उनको जान से मारने की कोशिश की. जबकि राजीव राणा का कहना है, ‘’मुझपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं, सब झूठे बेबुनियाद आरोप हैं. मैं किसी का पीछा नहीं कर रहा हूं. मैं घर पर हूं.’’

विधायक को नीचा दिखाने के लिए रचा जा रहा है ये सब षड्यंत्र- राजीव राणा


राणा ने आगे कहा, ‘’ये उनके परिवार का मसला है. मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है. ये एक राजनीतिक साजिश है, क्योंकि मैं विधायक जी का करीबी हूं, इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.’’ राजीव ने कहा कि जब वो विधायक नही थे, हम तब से उनके मित्र हैं. विधायक तो वो अब बने हैं.’’  उन्होंने कहा, ‘’विधायक जी का कद काफी ऊंचा हो गया है और उसी कद को नीचा करने के लिए ये सब षड्यंत्र रचा जा रहा है.


राजावी राणा ने यह भी बताया है, ‘’साक्षी के पति अजितेश ने मुझसे जो रुपये उधार लिए हैं, वो अभी तक वापिस नहीं किए. अजितेश ने कहा है कि ये मामला निपट जाए, उसके बाद मैं अपने पैसे लौटा दूंगा.’’ राजीव ने खुलासा करते हुए कहा कि अजितेश की पहले एक लड़की से सगाई हो चुकी है, लेकिन उन्होंने कुछ रुपयों की डिमांड की. जिस वजह से रिश्ता टूट गया.


वहीं इस मामले में बरेली एसएसपी मुनीराज का कहना है कि साक्षी और उसके पति अजितेश को डरने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस उनके साथ है. वो जहां भी हैं हमसे संपर्क करें हम उन्हें सुरक्षा देंगे.’’

यह भी पढ़ें-


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद BJP में शामिल हो सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी- संजय पासवान


मुंबई: 2 दिन बाद भी नहीं मिला नाले में गिरा 2 साल का दिव्यांश, BMC ने बंद किया सर्च ऑपरेशन


गोवा में मंत्रिमंडल विस्तार आज, कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों में से 3 को मिलेगी जगह

मोदी सरकार ने तैयार किया नयी टैरिफ नीति का मसौदा- बिजली दिन में सस्ती, रात में महंगी होगी