लखनऊ: तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. यूपी सरकार के प्रवक्ता और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि आजम खान इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करें.


श्रीकांत शर्मा ने कहा है, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के मान, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आजम खान जैसे लोग इसको राजनीतिक रंग ने दें.’’


 


बता दें बीते दिन आजम खान ने तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. आजम खान ने कहा था, ‘’तीन तलाक के अलावा भी मुस्लिम महिलाओं की कई समस्याएं हैं, पीएम मोदी को उन पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘’गौरक्षकों की वजह से मुस्लिम महिलाएं विधवा हो रही है.’’


आजम खान ने कहा था, ‘’पीएम मोदी को गोरक्षकों के हाथों मरे मुस्लिम महिलाओं के पति और बेटे के संबंध में भी बात करनी चाहिए.'


पीएम मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपनी बेटियों को बचाने के लिए खुद आगे आने की अपील भी की थी.