बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में बीजेपी की एक स्थानीय महिला नेता पर पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि पहले इस महिला नेता के भाई ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा और जब पुलिस ने उस युवक को बचाने की कोशिश की तो महिला नेता ने पुलिस स्टेशन में घुसकर एक सिपाही को पीट दिया.
पार्वती गुप्ता बांदा बीजेपी की नगर मंत्री हैं. पार्वती गुप्ता के खिलाफ पुलिस स्टेशन के अंदर सिपाही को पीटने के सबूत भी हैं जो खुद पीड़ित सिपाही ने पेश किए हैं. दूसरी तरफ बांदा बीजेपी की नगर मंत्री पार्वती गुप्ता खुद को पुलिस पीड़ित बता रही हैं.
पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता पार्वती गुप्ता का भाई आपसी विवाद में एक व्यक्ति को पिटते हुए थाने तक लाया था. मामले की खबर पार्वती गुप्ता तक पहुंची तो वो भी पुलिस स्टेशन में आकर उस व्यक्ति को पीटने लगी. पुलिस ने जब उन्हें थाने में मारपीट से रोका तो वो पुलिसकर्मियों से ही मारपीट करने लगी.