यूपी चुनाव में अपने दम पर 300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी BJP: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी चार पर्वितन यात्राओं के माध्यम से जनता और विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों की थाह ले चुकी है. दो करोड़ लोगों से सीधे संवाद के बाद इन यात्राओं का समापन हो चुका है. लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि टिकट वितरण के दौरान पार्टी के अंदरूनी सर्वे को भी आधार बनाया जाएगा.
अपने दम पर 300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी BJP
मौर्य ने एक इंटरव्यू में दावे के साथ कहा कि चार परिवर्तन यात्राएं यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों से होकर गुजरी हैं. जनता की तरफ से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उसके आधार पर वह दावे के साथ कह सकते हैं कि यूपी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी अपने दम पर 300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी.
मौर्य ने कहा, "चारों परिवर्तन यात्राओं के बाद कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है जिसका असर चुनाव के दौरान दिखाई देगा. एसपी हाफ होगी, बीएसपी साफ होगी और बीजेपी 300 के आंकड़े को पार करेगी."
टिकट की घोषणा की तिथि के बारे में जब मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद उनकी पार्टी में उम्मीदवार बदले नहीं जाते, जैसा कि अन्य दलों में होता है.
अंदरूनी सर्वे के आधार पर टिकट वितरण के सवाल पर मौर्य ने कहा, "सभी पार्टियां अपना सर्वे कराती हैं. बीजेपी ने भी सर्वे कराया है और यह टिकट का आधार जरूर बनेगा, लेकिन इसके साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में प्रत्याशी की लोकप्रियता और जनता के बीच उसकी पैठ को भी ध्यान में रखा जाएगा."
अखिलेश से हो चुका है जनता का मोहभंग
अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता मौर्य ने कहा कि नोटबंदी से एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में बौखलाहट है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार केंद्र की योजनाओं में सहयोग नहीं करती है. केंद्र सरकार जो पैसा भेजती है उसे सही ढंग से खर्च नहीं किया जाता है. अखिलेश से जनता का मोहभंग हो चुका है.
कांग्रेस-एसपी-आरएलडी के बीच गठबंधन की चर्चा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है, अन्यथा उनको गठबंधन की जरूरत नही पड़ती. उन्हें चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वह सहयोगियों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन गठबंधन के बावजूद बीजेपी 300 प्लस के मिशन में जरूर कामयाब होगी.
अन्य दलों से आए लोगों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "दूसरी पार्टी का कोई भी नेता जब एक बार बीजेपी में शामिल हो जाता है तो वह पार्टी का हो जाता है. जांच परख के बाद अगर लगेगा कि दूसरे दलों से आए नेता जीतने की स्थिति में हैं, तो उन्हें टिकट दिए जाने पर विचार किया जाएगा."
दागियों और अपराधियों को टिकट देने से परहेज करेगी BJP
छोटे-छोटे दलों के साथ बीजेपी के गठबंधन के प्रश्न पर मौर्य ने कहा कि अपना दल और बीजेपी की बात हो चुकी है, कुछ और दल हैं जिनसे बातचीत चल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी दागियों एवं अपराधियों को टिकट देने से परहेज करेगी. ऐसे उम्मीदवार उतारने से पहले उनका इतिहास खंगाला जाएगा.
यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर मौर्य ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेगी, जहां तक चेहरे का सवाल है तो पार्टी जो तय करेगी, उस फैसले के साथ आगे बढ़ा जाएगा.
राजनीतिक दलों से चुनावी मुकाबला के मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में कांग्रेस ऑक्सीजन पर चल रही है. बीएसपी पहले ही लड़ाई से बाहर है. कुल मिलाकर एसपी के साथ थोड़ी-बहुत लड़ाई है. लेकिन उसकी भी करारी हार होगी.
‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ की तरह हैं SP और BSP: केशव प्रसाद मौर्य
समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि एसपी और बीएसपी ‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ की तरह हैं. इन पार्टियों में जो प्रत्याशी घोषित हो रहे हैं, यह तय नहीं है कि वे ही चुनाव लडेंगे लेकिन बीजेपी में जब प्रत्याशी घोषित होंगे तो बदले नहीं जाएंगे.
मौर्य ने कहा, ‘‘एसपी और बीएसपी पार्टियां नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह हैं. इनके यहां जो प्रत्याशी घोषित हो रहे हैं, वे ही चुनाव लडेंगे कि चुनाव की तिथियां आने से पहले बदल दिये जाएंगे, कोई ठिकाना नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घोषित करने के मामले में एसपी जैसे दलों ने जिस तरह की हड़बड़ी और जल्दबाजी दिखायी, बीजेपी ने वैसा नहीं किया लेकिन एक बात तय है कि हम जब प्रत्याशी घोषित करेंगे तो बदले नहीं जाएंगे.
SP और BSP के प्रति जनता में जबरदस्त गुस्सा
मौर्य ने कहा कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रयास कर रही है कि हम संगठन के बल पर लड़ें. नब्बे प्रतिशत सफलता संगठन के माध्यम से और दस प्रतिशत प्रत्याशी के जरिए आएगी. इस दृष्टि से पूरे प्रदेश में संगठनात्मक अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब से केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनी है, उसने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जितना कांग्रेस ने अपने साठ साल के शासन में नहीं किया. बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां एसपी और बीएसपी के प्रति जनता में जबरदस्त गुस्सा है.
मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है. वह भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है. ‘‘लोग परिवारवाद और जातिवाद नहीं चाहते.’’ उन्होंने कहा कि विकास के बिना उत्तर प्रदेश में सब कुछ पिछड़ता जा रहा है. संभावनाएं सभी प्रकार की हैं लेकिन उनका परिणाम प्रदेश को इसलिए नहीं मिल रहा है, क्योंकि एसपी और बीएसपी 14 साल से शासन कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियों ने अपनी तिजोरियों को भरने का काम किया है. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संगठित किया.
2017 में एसपी-बीएसपी से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश
मौर्य ने कहा कि दोनों ही पार्टियों के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. ‘‘जनता में गुस्सा है और विकल्प के रूप में बीजेपी उसके सामने है. जहां भी जा रहा हूं और जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि जैसे 2014 में देश कांग्रेस से मुक्त हुआ था वैसे ही 2017 में उत्तर प्रदेश एसपी-बीएसपी से मुक्त होगा.’’
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का फैसला देशहित में है. यह फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ है. यह फैसला देश के दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ है. आतंकवादियों और उग्रवादियों के खिलाफ है. ‘‘जो लोग या दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, वे विरोध करने की नौटंकी बंद करें.’’