मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने नोटबंदी के लिए सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि अपने बैंक खातों में रूपया रहने के बावजूद किसान नकदी नहीं निकाल पा रहे हैं.


बेरोजगार हो गये 6,000 श्रमिक


बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बताया, ‘‘दिन भर कतार में खड़े होने के बाद, बैंक केवल दो हजार रूपया दे रहा है.’’ उन्होंने दावा किया कि केवल मुजफ्फरनगर जिले में करीब 4,000 कपड़ा निर्माण इकाइयां बुरी तरह प्रभावित हुयी हैं और 6,000 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.


बैंक कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ किया र्दुव्‍यवहार


इस बीच, गुस्साये उपभोक्ताओं ने काकरोली गांव में एसबीआई की एक शाखा में ताला लगा दिया और आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार किया. बाद में पुलिस गुस्साये उपभोक्ताओं को शांत करने के लिए मौके पर पहुंची.


भारतीय स्टेट बैंक के बाहर धरना


तो वहीं जिले में एक अन्य घटना में कांधला नगर पालिका के कर्मचारियों ने यहां के भारतीय स्टेट बैंक के बाहर धरना दिया. कर्मचारी अपना वेतन नहीं निकाल पा रहे थे.