आगरा: 'उत्तर प्रदेश के हालात पिछले 20 सालों से नहीं बदले, यूपी में किसी भी पार्टी ने कोई काम नहीं किया जिसकी बदौलत यहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं. ऐसी स्थिति में यूपी की तस्वीर सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) ही बदलेगी.' बॉलीवुड एक्टर से पॉलिटिशियन बने कॉमेडियन राजपाल यादव ने यह बातें मीडिया से बातचीत में कही.



390 सीटों पर चुनाव लड़ेगी SSP


ताजनगरी आगरा में मीडिया से बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्व समभाव पार्टी जल्द चुनावी मैदान में उतरेगी. फिलहाल पार्टी ने 13 प्रत्याशी का चयन कर लिया है, उम्मीद है चुनाव से पहले पार्टी सभी 390 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और यूपी में सरकार भी बनाएगी.


इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो बड़े हैं हम उनके लिए नहीं बल्कि जो पड़े हैं हम उनके लिए मैदान मैं आये हैं. ये पार्टी जातिगत नहीं बल्कि सर्व समाज की पार्टी होगी, जो यूपी की तस्वीर बदल देगी.


श्री पाल यादव होंगे सीएम कैंडिडेट


राजपाल यादव ने कहा कि यूपी उनकी जन्मभूमि है इसलिए यह पार्टी यहां के किसान-मजदूर लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी. उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नही जब आम जनता खुद नेता का चयन करेगी और विकास का रास्ता खोलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा श्री पाल यादव होंगे.


वहीं नोटबंदी को लेकर राजपाल यादव ने कहा कि यह मोदी सरकार का कदम अच्छा है लेकिन इससे आम आदमी परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जनता को हो रही दिक्कतों को जल्द ही समाधान हो जाना चाहिए.


किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी SSP


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी, साथ ही जो भी उनकी पार्टी में शामिल होना चाहे, वो अगर सेवा भाव से आता है तो उसका स्वागत है फिर चाहे वो नेता हो या अभिनेता.