लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र नहीं जाने दे रही है. मायावती ने कहा है कि बेदखली और अब सोनभद्र नरसंहार बीजेपी सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में विफल होने का पक्का प्रमाण है.
मायावती ने ट्वीट किया, 'यूपी सरकार जान-माल की सुरक्षा और जनहित के मामले में अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही है .' उन्होंने कहा, 'फिर भी उचित समय पर वहाँ जाकर पीड़ितों की यथासंभव मदद कराने का बसपा विधानमण्डल दल को निर्देश दिया गया है. इस नरसंहार का मुख्य कारण सरकारी लापरवाही है.'
मायावती ने कहा कि सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न और शोषण, उनकी जमीन से बेदखली और अब नरसंहार उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में विफल होने का पक्का प्रमाण है. उन्होंने कहा, 'यूपी ही नहीं, देश की जनता भी इन सबसे अति-चिन्तित है जबकि बसपा की सरकार में एसटी तबके के हितों का खास ख्याल रखा गया.'
यह भी पढ़ें-
मॉब लिंचिंग पर आजम खान का बयान- 1947 के बाद से सजा भुगत रहे हैं देश के मुसलमान
महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर भयानक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत
सोनभद्र जाने पर अड़ीं प्रियंका गांधी, 10 प्वाइंट्स में जानिए कल से लेकर अबतक का पूरा घटनाक्रम
यहां देखें वीडियो