लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी को पार्टी से निकाले जाने के बाद यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती को बीएसपी सुप्रीमो पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए थे.


फूट चुका है मायावती के पाप का भांडा


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "मायावती के इशारे पर बीएसपी में वसूली होती है. किसी को निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नसीमुद्दीन को सिर्फ मोहरा बनाया जा रहा है. अब मायावती के पाप का भांडा फूट चुका है. किसी को निकालकर मायावती पाप से बचना चाहती हैं."


मौर्य ने कहा कि मायावती के इशारे पर ही टिकटों के लिए पैसे लिए जाते हैं. मायावती के इशारे पर नसीमुद्दीन टिकटों के लिए पैसा बटोरते थे. उन्होंने कहा, "मायावती ने बाबा साहब के मिशन को बेचा है. उन्हें बीएसपी अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. मायावती को आत्मचिंतन करना चाहिए."


BSP से निकाले गए नसीमुद्दीन और अफजल सिद्दीकी


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया. साथ ही उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. दोनों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है.


बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट बांटने में पैसा लेने का भी आरोप लगा है. ईवीएम मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जो दिखाया गया, वह गंभीर है. उन्होंने कहा, "हमारा भी मानना है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है." आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में ईवीएम से छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया था.