इलाहाबाद: यूपी में बच्चों और महिलाओं के सरकारी शेल्टर होम्स अब जल्द ही सीसीटीवी की निगरानी में होंगे. इन शेल्टर होम्स में दरवाजों और दूसरे हिस्सों के साथ ही सभी कमरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी कम्प्यूटर के ज़रिये राजधानी लखनऊ में की जाएगी.
शेल्टर होम्स में सही इंतजाम किये गए हैं या नहीं ?
सीसीटीवी कैमरों के जरिये यह निगाह रखी जाएगी कि बच्चों और महिलाओं पर कोई अत्याचार तो नहीं हो रहा है और साथ ही उनके लिए इन शेल्टर होम्स में सही इंतजाम किये गए हैं या नहीं. यह बातें यूपी की महिला एवं बाल कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री रीता जोशी ने आज इलाहाबाद में विभाग के शेल्टर होम्स के औचक निरीक्षण के बाद मीडिया को बताईं.
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने यह भी बताया कि शेल्टर होम्स में सुविधाओं का अभाव है. इसके अलावा वहां मनमानी व अत्याचार की भी तमाम शिकायतें हैं. इसी वजह से वह खुद अलग- अलग शहरों में बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचकर वहां का जायजा लेती हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों और महिलाओं के बारे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गलती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शेल्टर होम्स और बच्चों की जेल का औचक निरीक्षण
मंत्री रीता जोशी ने आज इलाहाबाद के खुल्दाबाद इलाके में स्थित बच्चों व महिलाओं के शेल्टर होम्स और बच्चों की जेल का औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण में उन्हें सब कुछ सामान्य मिला. हालांकि उन्होंने इन सभी जगहों पर सुधार की गुंजाइश बताई. उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए इन शेल्टर होम्स में अब पहले से बेहतर इंतजाम किये जाएंगे और साथ ही उन्हें रोज़गारपरक ट्रेनिंग भी दी जाएगी.