इलाहाबाद: यूपी के सीएम अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के विरोध में इलाहाबाद के पार्टी कार्यकर्ता आज लगातार दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. यह अलग बात है कि रात को मुलायम और शिवपाल के पोस्टर व पुतले जलाने वाले एसपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आज अमर सिंह हैं.
एसपी को कमज़ोर करने और मुलायम परिवार को तोड़ने की साजिश
युवजन सभा और मुलायम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी नेता अमर सिंह के पुतले की शव यात्रा निकाली और नारेबाजी करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शन करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमर सिंह बीजेपी के इशारे पर साजिश रचकर एसपी को कमज़ोर करने और मुलायम परिवार को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं, इसलिए उन्हें फ़ौरन पार्टी से बर्खास्त किया जाए और सीएम अखिलेश यादव का निलंबन वापस लिया जाए.
प्रदर्शन करने वाले एसपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह पूरी तरह अखिलेश यादव के साथ हैं और उनके हर कदम को अपना समर्थन देंगे. एसपी कार्यकर्ताओं द्वारा रात भर में ही मुलायम व शिवपाल के बजाय अमर सिंह पर निशाना साधने से साफ़ है कि आम कार्यकर्ता भले ही अखिलेश के साथ हो लेकिन वह मुलायम और अखिलेश से भी अलग नहीं होना चाहते.
एसपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इन दिनों अमर सिंह के बहकावे में काम कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने अमर सिंह को एक बार फिर दलाल करार दिया और उनके पुतले की शव यात्रा निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान अमर सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
मुलायम-शिवपाल के विरोध में आधी रात को सड़कों पर उतरे सपाई, जलाए पोस्टर और पुतले
मुलायम परिवार में फूट का असर अब सड़कों पर भी नजर आने लगा है. मुलायम द्वारा यूपी के सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद इलाहाबाद में अखिलेश समर्थक कार्यकर्ता रात को ही सड़कों पर उतर आए. अखिलेश समर्थकों ने कई जगह मुलायम और शिवपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इलाहाबाद में आधी रात को कहीं मुलायम व शिवपाल के पोस्टर जलाए गए तो कहीं पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया. समाजवादी पार्टी के जो कार्यकर्ता कुछ घंटे पहले तक मुलायम सिंह यादव के पक्ष में ज़िंदाबाद के नारे लगाते थे, उन्होंने ही अखिलेश यादव की अगुआई में आस्था जताते हुए रात को मुलायम के खिलाफ नारेबाजी करने व उनका पुतला जलाने में देर नहीं की.
ख़ास बात यह है कि इलाहाबाद मुलायम और शिवपाल के विरोध में इलाहाबाद में जगह-जगह प्रदर्शन करने वाले ज़्यादातर सपाई युवा हैं. इनका कहना है कि सूबे की जनता अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनाना चाहती है, लेकिन पार्टी मुखिया मुलायम सिंह दूसरों के बहकावे में आकर जनता की आवाज को नजरअंदाज कर रहे हैं.
शहर के बैरहना इलाके में पार्टी नेता अरुण गुप्ता की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुलायम व शिवपाल के पोस्टर जलाए गए तो सिविल लाइंस के सुभाष चौक पर पार्षद गोलू यादव के नेतृत्व में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा शहर और देहात में कई दूसरी जगहों पर भी प्रदर्शन कर अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताई गई.
वाराणसी: युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के समर्थन में अमर और शिवपाल का पोस्टर जलाया
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के द्वारा सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर उतर आए. अपने युवा नेता के निष्कासन से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और अमर सिंह के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की.
सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में आए कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव और अमर सिंह का पोस्टर जलाया. अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से निष्काषित किए जाने से आक्रोशित एसपी कार्यकर्ता लहुराबीर के आज़ाद पार्क में शिवपाल यादव और अमर सिंह को गद्दार बताते हुए दोनों के पोस्टर जलाया.
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि मुलायम सिंह के द्वारा सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के विरोध में हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमर सिंह और शिवपाल यादव का पोस्टर जलाया है. सभी कार्यकर्ता मुलायम सिंह से मांग करते है कि अमर सिंह और शिवपाल यादव को पार्टी से निकालकर सीएम अखिलेश यादव को दुबारा समाजवादी पार्टी में वापास लिया जाए.