लखनऊ: उत्तर प्रदेश सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से पार्टी मुख्यालय पहुंचे अखिलेश पार्टी नेताओं से मिले और कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.


इस समय एमएलसी हैं अखिलेश यादव


इससे पहले खबरे आ रही थी कि अखिलेश सरोजनी नगर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. अखिलेश यादव इस समय एमएलसी हैं. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव आगे भी एमएलसी ही बने रहेंगे. अखिलेश इस चुनाव में सघन चुनाव प्रचार करेंगे और उनका पूरा ध्यान चुनाव अभियान पर ही केंद्रित होगा. बिहार में नीतीश कुमार ने भी ऐसा ही किया था.


विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाती हैं मायावती


आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाती हैं. वह या तो राज्यसभा सदस्य बनकर संसद की शोभा बढ़ाती हैं या पार्टी के बहुमत में आने पर विधान परिषद सदस्य बनकर मुख्यमंत्री बनती हैं.