आगरा: तूफान पीड़ितों से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह उन इलाकों में जाएंगे जहां तूफान के कारण नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि अकेले आगरा में तूफान के कारण 44 लोगों की मौत हो गई है.


खैरागढ़ तहसील में 21 लोगों की जान गई है. एबीपी न्यूज़ की टीम तूफान प्रभावित इलाकों में पहुंची और हालातों का जायजा लिया. कई गांवों में बिजली के खंबे उखड़ गए जिसके कारण पिछले दो दिनों से यहां बिजली नहीं है.


तूफान ने पशु-पक्षियों पर भी बरसाया कहर, सैकडों की तादाद में हुई मौत

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भी आंधी-तूफान की चेतावनी है. गृह मंत्रालय ने यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. दो दिन पहले आए आंधी-तूफान में 124 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.



आगरा में मौसम के मद्देनजर 72 घंटे का अलर्ट


मौसम विभाग ने मौसम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सोमवार तक अगले 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. आगरा के जिला मजिस्ट्रेट गौरव दयाल ने किसी भी आपदा के प्रबंधन के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. यह चेतावनी बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात शहर में 132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान के साथ आई भारी बारिश व ओलावृष्टि के बाद जारी की गई.


यूपी से टला नहीं है आंधी-तूफान का खतरा, केन्द्र से मांगी 153 करोड़ की मदद

इस आंधी-तूफान में 44 लोगों की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो गया. एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने 44 शवों का पोस्टमार्टम किया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने कहा कि आगरा में 20 दिनों में दो विनाशकारी तूफान आए हैं. करीब 1,400 से ज्यादा गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है.



महिला के सिर में जा घुसी आंधी में उड़ती हुई टीन, दर्दनाक मौत

ट्रेनें अभी भी देर से चल रही हैं. ताजमहल सहित ऐतिहासिक इमारतों को व्यापक तौर पर नुकसान पहुंचा है. ताज की मीनारों के दो लड़की के दरवाजे क्षतिग्रस्त हुए हैं और परिसर में कई पेड़ गिर गए हैं. डिविजनल कमिश्नर के.राम मोहन राव व दयाल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की.