अब योगी का एलान, ‘गरीबों-किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई'
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में विकलांग उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है किगरीबों और किसानों की जमीनों पर कब्जा करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने प्रण लिया है वह जनता की हर समस्याओं का समाधान करेगी.
सीएम योगी ने प्रदेश में बिजली समस्या को लेकर लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘’अगर आप बिजली चोरी बंद कर देंगे तो 24 घंटे भी बिजली दी जाएगी. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग चाहें वो शहर के हों या गांव के सभी को मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे. बशर्ते वह अपने बिजली के बिल का भुगतान समय से कर दें.’’
Har zila mukhyalaya ko hum 24 ghante bijali denge.Har tehsil mukhyalaya ko 20ghante aur har gramin kshetr mein 18 ghante bijali denge: UP CM pic.twitter.com/PhPgNYB2pN
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2017
सीएम योगी ने कहा, ‘’बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील में 20 घंटे औक गावों में 18 घंटे बिजली की सुविधा दी जाएगी.’’
सड़कों की मरम्मत को लेकर सीएम योगी ने कहा, ‘’15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गडढ़ा मुक्त बना देंगे. लेकिन 15 जून के बाद भी सड़कों पर गडढ़े मिले तो कार्रवाई की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि बारिश से पहले ही सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी.