गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार अपने क्षेत्र गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद अगर सड़क में गड्डे मिले तो अफसरों की जिम्मेदारी तय करेंगे. सीएम ने कहा कि जिन्हें कानून व्यवस्था में भरोसा नहीं हैं, वो यूपी छोड़ दें. पिछले कुछ दिनों में राज्य की कानून व्यवस्था काफी बेहतर हुई है और आने वाले दिनों में और बेहतर होती रहेगी. गोरखपुर दौरे पर योगी आदित्यनाथ 225 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.


एक महीने में कानून व्यवस्था बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे- योगी


एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे. ऐसे में जिन लोगों को कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं है वह यूपी को छोड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगले एक महीने में कानून व्यवस्था में और भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.


गोरखपुर से शुरू हो सकती है 'अन्नपूर्णा योजना', 13 रुपये में मिलेगा एक दिन का खाना


इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. सरकार सीधे किसानों से गेंहूं खरीद रही है और एक हफ्ते के अंदर उनका भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों से सिर्फ फसल खरीदने का ही नहीं बल्कि किसानों की खुशहाली भी हमारी सरकार का लक्ष्य है.


15 जून तक सभी सड़कों को गडढ़ा मुक्त बना देंगे- योगी


सड़को की मरम्मत को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गडढ़ा मुक्त बना देंगे. लेकिन 15 जून के बाद भी सड़कों पर गडढ़े मिले तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बारिश से पहले ही सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी.


योगी ने कहा कि बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील में 20 घंटे औक गावों में 18 घंटे बिजली की सुविधा दी जाएगी.


ईवीएम को लेकर साधा केजरीवाल पर निशाना


कुमार विश्वास ने दिखाया 'आईना', कहा- हार के लिए EVM नहीं, 'दूसरी चीजें' जिम्मेदार


केजरीवाल ने 'छोड़ा' तो अखिलेश यादव ने छेड़ा 'ईवीएम राग', कहा- हो सकती है मशीन में गड़बड़ी


दिल्ली में हाल ही में हुए एमसीडी चुनावों का जिक्र करते हुए सीएम योदी ने कहा कि यूपी के बाद दिल्ली में सबसे बड़ा चुनाव हुआ है. उसमें भी बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. उन्होंने नाम लिए बिना केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग ईवीएम से चुनकर आए हैं वह हार के बाद ईवीएम पर ही सवाल उठा रहे हैं. जबकि चुनाव आयोग ने इन सभी आरोपो से इनकार कर दिया है. योगी ने कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति विश्वास और भी ज्यादा मजबूत हुआ है. अब EVM का मतलब Every Vote For Modi हो गया है.


गोरखपुर को 225 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे योगी


योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 225 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. आपको बता दें कि 225 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में से करीब 170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और करीब 50 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा. शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं में परिवहन, सिंचाई, जीडीए, समाज कल्याण, बिजली आदि की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा आज योगी आदित्यनाथ राप्ती नदी पर बने असवनपुर पुल का उद्घाटन भी करेंगे.