कड़े फैसलों और विभागों के प्रेजेंटेशन के साथ मंत्रियों-अफसरों की काबिल टीम बना रहे हैं सीएम योगी!
लखनऊ: आजकल योगी सरकार में लगातार आधी रात की बैठकों का दौर चल रहा है. योगी सरकार इन बैठकों के जरिए बड़े फैसले ले रही है तो साथ ही अपने पसंदीदा मंत्रियों औऱ अफसरों की काबिल टीम भी बना रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के क्लास में एक दिन में 8-8 विभागों के प्रेजेंटेशन होते हैं. योगी के सामने शाम 5 बजे सीनियर आईएस अधझिकारियों का आना जाना शुरु हो जाता है. वहीं रात 12 से एक बजे तक अलग-अलग विभागों का लेखा-जोखा पेश किया जाता है.
तीन अप्रैल को सीएम योगी के सामने अधिकारियों का पहली बार प्रेजेंटेशन हुआ. चार और पांच अप्रैल को छुट्टी के बाद छह अप्रैल को औद्योगिक विकास और ऊर्जा विभाग का प्रेजेंटशन हुआ. इन बैठकों का दौर 20 अप्रैल तक चलेगा.
कई बार बैठकों में रात के एक भी बज जाते हैं, क्योंकि योगीजी प्रेजेंटेशन की हर चीज गहराई से समझने की कोशिश करते हैं. बहुत सारी चीजें समझ में नहीं आती तो टोक लेते हैं. योगी ने अपनी क्लास में सभी मंत्रियों को भी हाजिर रहने को कहा है. दिन भर अपने मंत्रालय का काम काज देखने के बाद मंत्रियों को देर रात तक योगी की मीटिंग में भी रहना पड़ता है, लेकिन सब कह रहे हैं ये तो सीखने का मौक़ा है.
यूपी के सीएम ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को कामकाज का ब्योरा पेश करने को कहा है. योगी ने इस बात के संकेत दिए थे कि जो अफसर योगी की परीक्षा में पास होगा उसे बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और फेल होने वाले किनारे कर दिए जाएंगे.
दो हफ्ते तक चलने वाले प्रेजेंटेशन में योगी हर विभाग से सीधे रूबरू हो रहे हैं. प्रेजेंटेशन के दौरान जनता से जुड़े विभागों को 100 दिन का टास्क दिया जा रहा है तो बाकी विभागों से काम का रोड मैप पूछा जा रहा है. इसी आधार पर योगी तय करेंगे कि कौन से अधिकारी साथ चलने में सक्षम दिख रहे हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- योगी का फैसला, 23 अप्रैल तक होगा गन्ने का भुगतान, मायावती राज में हुए चीनी मिल घोटाले की होगी जांच अभी से 2019 की तैयारी में योगी आदित्यनाथ, कहा- रिजल्ट देना है तो अभी से जूझना होगा वरिष्ठ IAS ऑफिसर अवनीश अवस्थी होंगे योगी आदित्यनाथ के चीफ सेक्रेटरी यूपी के आला अधिकारियों को योगी ने दी हिदायत, करना होगा 18 से 20 घंटे काम प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने के लिए कानून बनाएगी योगी सरकार