यूपी: 500 के नए नोट के उड़ रहे प्रिंट!
मुरादाबाद: नोटबंदी के पचास दिन पूरे हो गए हैं. एटीएम से अब 4500 रुपये तक की नकदी निकासी की सकेगी. लेकिन अभी भी बैंक और एटीएम सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहीं काफी कोशिशों के बाद मिले नए नोट भी लोगों को परेशान कर रहे हैं.
उड़ चुका था नोट के एक साइड का प्रिंट
ऐसा ही एक मामला जनपद के कटघर क्षेत्र में देखने को मिला. इस थाना क्षेत्र में रहने वाले मजदूर को किसी ने पांच-पांच सौ के दो नए नोट दिए. करीब चार दिन तक ये नोट उसकी जेब में रहे और जब उसने उन्हें बाहर निकाला तो नोट के एक साइड का प्रिंट उड़ चुका था.
जब नोट निकाली तो रह गया दंग दरअसल, कटघर के देहरी गांव निवासी राजू वर्मा पीतल कारीगरी का काम करता है और रोजाना तमाम लोग उसे काम दे जाते हैं और मजदूरी देकर चले जाते हैं. राजू की माने तो पांच-पांच सौ के दो नोट उसे कोई पिछले सप्ताह किसी ने दिए. उस वक्त नोट बिलकुल ठीक थे. उसने अपनी जेब में रख लिए और जब तीन दिन पहले किसी सामान को खरीदने के लिए उसने जब नोट निकाली तो दंग रह गया. नए नोट का एक साइड का प्रिंट लगभग उड़ चुका था और लिखावट भी मिट रही थी. परेशान मजदूर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और रुपये बदलवाने की गुहार लगवाई.