लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. एक तरफ यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो एसपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने गठबंधन की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि विपक्ष गठबंधन की अफवाह फैला रहा है.



''गठबंधन को लेकर फैलाई जा रही बातें सिर्फ अफवाह''


समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की खबरों का खंडन करते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ''विपक्ष के द्वारा गठबंधन को लेकर फैलाई जा रही बातें सिर्फ अफवाह हैं.'' उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की किसी से कोई बात नहीं हो रही है.


राज बब्बर ने कहा, ''यूपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सफल मीटिंग से हताश होकर विपक्ष ऐसी भ्रामक खबरें फैला रहा है. इसलिए आप लोग इस तरह की भ्रामक खबरों को दरकिनार करके पूरी तरह से 2017 के चुनाव में जुट जाएं, जिससे हम यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाएं.''


गठबंधन हुआ तो जीतेंगे 300 से अधिक सीटें: अखिलेश यादव


गठबंधन के सवाल पर यूपी के सीएम अखिलेश ने कहा कि फैसला एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव करेंगे. साथ ही दोहराया कि यदि गठबंधन होता है तो एसपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी.


यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का मुद्दा क्या होगा, इस सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विकास, सड़क, पानी आदि चुनावी मुददे होंगे और नोटबंदी भी चुनावी मुद्दा होगा.



नोटबंदी होगा चुनावी मुद्दा: अखिलेश


नकदी रहित अर्थव्यवस्था को ‘अच्छे दिन’ से बड़ा सपना करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि नोटबंदी राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में मुद्दा होगा.


अखिलेश ने नोटबंदी के बाद बैंकों की कतार में खडे रहने के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के 14 परिवारों तथा शहीदों के परिजनों को चेक सौंपते हुए कहा कि नकदी रहित अर्थव्यवस्था अच्छे दिन से बडा सपना है. ये हालांकि सरकार को देखना है कि ये सपना कैसे पूरा होगा.


उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने बैंकों और एटीएम की कतारों में लगने के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है. मुआवजे की राशि दो लाख रूपये है.


ऑनलाइन लेनदेन के जोखिम


ऑनलाइन लेनदेन के जोखिम गिनाते हुए अखिलेश ने कहा कि एक व्यक्ति को किसी अन्य के खाते से धोखाधडी कर धन निकालने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नौसिखिया था इसलिए पकडा गया. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध का उस्ताद कभी नहीं पकडा जा सकता.