लखनऊ: प्रमोशन में आरक्षण बिल लोकसभा से पास कराने को लेकर संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति 3 जनवरी को राजधानी में विशाल महासम्मेलन करेगी. इसका निर्णय प्रांतीय कार्यसमिति ने नववर्ष के पहले दिन एक आवश्यक बैठक में लिया.


आरक्षण बचाओ महासम्मेलन


समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि सावित्री बाई फुले के जन्मदिन 3 जनवरी के अवसर पर चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र में अयोजित इस आरक्षण बचाओ महासम्मेलन में प्रदेशभर से 'मिशन 2017' के तहत समाज में शैक्षिक व सामाजिक जागरूकता पैदा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अहम योगदान देने वाले लगभग 151 कार्मिकों, सामाजिक विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा.


दलित विरोधी है केंद्र की बीजेपी सरकार

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मोदी सरकार ने पिछले दो वर्षों से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पदोन्नति बिल नहीं पास किया, उससे यह सिद्ध हो गया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार दलित विरोधी है.