नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि राज्य में ब्रह्माण समाज की अनदेखी हो रही है, इसलिए अब ब्राह्मण चेतना संवाद शुरू करने जा रहे हैं. जल्द ही जितिन प्रसाद समुदाय के लोगों के साथ संवाद शुरू करेंगे. इसके साथ-साथ उनसे सुझाव भी मांगे जाएंगे कि पार्टी को समुदाय के लिए करना चाहिए?


एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा, “ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश में अलग-थलग महसूस कर रहा है. ब्राह्मण समाज के कई लोगों और संगठनों ने बताया उनके साथ प्रदेश में सौतेला व्यवहार हो रहा है.”


इस संवाद की शुरुआत सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी. जितिन प्रसाद ने कहा कि हम इस ब्राह्मण संवाद के जरिए प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा समुदाय के लोगों से संपर्क साधेंगे और उनके सुझाव लेंगे.


इससे पहले भी जितिन प्रसाद ब्राह्मण से जुड़े हुए मुद्दे उठाते रहे हैं, बल्कि कुछ ही महीने पहले एक तस्वीर सामने भी आई थी जिसमें वो जनेऊ पहनकर स्नान करते दिखे थे.


ये भी पढ़ें:


गलवान घाटी में अपने कैंप उखाड़ने को मजबूर हुआ चीन, 1.5 KM तक पीछे हटे चीनी सैनिक 


शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी