यूपी चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार कांग्रेस: रणदीप सुरजेवाला
![यूपी चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार कांग्रेस: रणदीप सुरजेवाला Uttar Pradesh Congress Leader Randeep Surjewala On Up Polls यूपी चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार कांग्रेस: रणदीप सुरजेवाला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/06093634/randeep-surjewala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यूपी में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के दौरान वह सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है. हालांकि कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के आंतरिक मामलों में कोई टिप्पणी नहीं की.
सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सभी सीटों पर काम कर रहे हैं...हमने कहा है कि हम राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.’’
''कल झगड़ा हुआ था और आज समझौता हो गया''
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी एसपी के भीतर तेजी से होने वाले घटनाक्रमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्य दलों के आंतरिक मामलों में टिप्पणी नहीं करते. कल झगड़ा हुआ था और आज समझौता हो गया. यह अच्छी बात है. परिवार साथ है जो कि एक अच्छी बात है.’’
‘27 साल, यूपी बेहाल’ है कांग्रेस का नारा
सुरजेवाला ने राज्य में पार्टी के प्रचार के बारे में कहा कि कांग्रेस का नारा ‘27 साल, यूपी बेहाल’ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जाति और साम्प्रदायिक मुद्दों से उपर उठते हुए विकास के मुद्दे पर लड़ेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)