लखनऊ: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार पार हो गई है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 654 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20193 हो गया है. वर्तमान में 6463 एक्टिव केस हैं, जबकि 13119 लोग कोरोना को परास्त कर घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 611 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें 24 घंटे के भीतर 15 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
प्रयागराज में फूटा कोरोना बम
संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना बम फूटा है. गुरुवार को एक साथ 15 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक दिन में पॉजिटिव केस की ये अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है. जिले में संक्रमण के अब तक 229 मामले सामने आए हैं. इनमें से 160 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब भी 61 एक्टिव केस हैं.
गौतम बुद्ध नगर कोरोना अपडेट
गौतम बुद्ध नगर जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को143 नए लोगों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 32 कोरोना मरीजों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1826 हो गया है. अभी तक 1028 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. 797 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है. जिले में 20 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
मेरठ कोरोना अपडेट
मेरठ में गुरुवार को 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 874 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 65 हो गया है.
वाराणसी कोरोना अपडेट
वाराणसी में गुरुवार को कोरोना के 16 नए मामले निकले. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 392 हो गई है. इनमें 111 एक्टिव केस हैं.
लखनऊ में निकले 36 नए केस
वहीं, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें 8 महिला और 28 पुरुष संक्रमित निकले हैं. लखनऊ में गुरुवार को 27 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए. जिसके बाद अब यहां कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 92 हो गई है.
कानपुर कोरोना अपडेट
कानपुर में 17 नए कोरोना के मरीज निकले हैं. जिले में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 1038 हो गई है. एक मरीज की मौत के बाद अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है. एक्टिव केस की संख्या 309 है.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Updates नोएडा में कोविड-19 के 98 नये रोगी मिले, संक्रमितों की संख्या 1669 तक पहुंची