लखीमपुर खीरी: आज योगी कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद हैM लेकिन इससे पहले कर्ज में डूबे किसान की खुदकुशी की भी खबर आई. मामला लखीमपुर खीरी का है जहां के किसान प्रभुजोत सिंह ने कर्ज ना चुका पाने की वजह से जहर खा लिया.
इलाहाबाद बैंक से डेढ़ लाख का कर्ज लेनेवाले 20 साल के प्रभुजोत सिंह ने जहर खाकर जान दे दी है. प्रभुजोत सिंह पर बैंक और महाजनों का कुल 10 लाख का कर्ज चढ़ चुका था. उस पर से तीन साल पहले उसके सिर से पिता का साया हट चुका था.
बदहाली के आलम में 26 मार्च को जहर खाने से पहले उसने घरवालों से ये भी कहा था कि पूरा परिवार जहर खाकर जान दे दे. जिंदा प्रभुजोत सिंह की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया लेकिन अब उसकी मौत के बाद कई मददगार सामने आ गये हैं.
प्रभुजोत सिंह को इस तरह की मदद की उम्मीद पहले मिल जाती तो आज उसका परिवार खून के आंसू रोने के लिए मजबूर नहीं होता. वैसे अब योगी सरकार के कर्जमाफी के फैसले से उम्मीद है कि अब किसी किसान के घर का चिराग यूं नहीं बुझेगा.
यह भी पढ़ें-
योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, किसानों की कर्जमाफी और गरीबों के लिए हो सकते हैं फैसले
यहां जानें- कर्जमाफी पर क्या कहते हैं उत्तर प्रदेश के किसान ?
बूचड़खाने से लेकर राम मंदिर तक, जानें क्या है यूपी में सुशासन के लिए योगी मंत्र ?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की क्या है राष्ट्रनीति?