यूपी के मथुरा में कल रात दो ज्वैलर्स की हत्या, पैसे और गहने लूटकर फरार हुए बदमाश
मथुरा: योगी सरकार की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बदमाशों ने कल रात आठ बजे मथुरा में दो ज्वैलर्स की हत्या कर दी. बदमाशों की गोलीबारी में दो लोग घायल भी हुए हैं. वारदात के बाद बदमाश पैसे और गहने लूटकर फरार हो गये, लेकिन पुलिस अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
बदमाशों की गोली लगने से विकास और मेघ नाम के दो सर्राफा दुकानदारों की मौत हो गई जबकि दुकान में मौजूद दो ग्राहक बुरी तरफ जख्मी हो गये. वारदात रात आठ बजे के करीब हुई और वारदात की खबर पाते ही लोगों ने वहां हंगामा मचा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल से लोगों को शांत कराया.
वारदात की गंभीरता को देखते हुए आईजी अशोक जैन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
इस बीच मथुरा की सनसनीखेज वारदात पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘’व्यापारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.’’
खास बात है कि मथुरा में ज्वैलरी की जिस दुकान में वारदात हुई है वो शहर के बीचों बीच है और रात 8 बजे के करीब जब वारदात हुई, उस समय वहां पर खूब चहल पहल थी लेकिन इसके बावजूद बदमाश दो सर्राफा दुकानदारों की हत्या करके कैश और गहना लूटकर फरार हो गये.