इलाहाबाद: दहेज़ में पसंद की बाइक न मिलने पर बारात आने से कुछ घंटे पहले ही तोड़ दी गई शादी. हैरान कर देने वाला यह मामला संगम के शहर इलाहाबाद का है. यहां दहेज़ के लालची एक दूल्हे को जब पसंद की मोटर साइकिल के बजाय कुछ कम कीमत की दूसरी बाइक मिलने की बात पता चली तो उसने शादी तोड़ दी और बारात ले जाने से इंकार कर दिया.
लालची दूल्हे के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज
शादी तोड़ने के एलान के बाद उस परिवार में मातम पसर गया है, जहां आज शाम बारात आनी थी. सुलह की सारी कोशिशें ख़त्म होने के बाद पीड़ित परिवार ने लालची दूल्हे के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया है. सदमे से बार- बार बेहोश हो जा रही दुल्हन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
इलाहाबाद के सल्लाहपुर इलाके के इस घर में आज शाम बारात आनी थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. खाने का बर्तन और बारातियों के स्वागत के कुर्सी-मेज सब लग चुके थे. दहेज़ का सामान और मंडप घर के बाहर सज चुका था. बारात आने में कुछ ही घंटे बाकी थे, लेकिन उससे पहले ही आए एक फोन ने पूरे परिवार में हड़कंप मचा दिया.
पसंद की मोटर साइकिल न मिलने पर तोड़ दी शादी
ससुराल से आए फोन में बताया गया कि दहेज़ में टीवीएस कंपनी की अपाची मोटर साइकिल के बजाय हांडा की सीडी डॉन दिए जाने से दूल्हा नाराज़ है और उसने बारात ले जाने से इंकार कर दिया है. ससुराल से बताया गया कि बार बार डिमांड के बावजूद पसंद की मोटर साइकिल न मिलने पर वह लोग शादी तोड़ रहे हैं. फोन आते ही शादी के घर में हड़कंप मच गया.
परिवार वालों ने फ़ौरन ससुराल का रुख किया. घंटों मान मनव्वल की, लेकिन बात नहीं बनी. दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने पसंद की बाइक के साथ ही एक लाख रूपये नगद दिए जाने की नई डिमांड कर दी. लड़की के परिवार वालों ने हाथ पैर जोड़कर मिन्नतें की, गरीबी की दुहाई दी, लेकिन ससुराल वालों ने पसंद की बाइक और एक लाख रूपये नगद मिलने पर ही बारात लाने की बात कही.
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस
बातचीत के सारे रास्ते बंद होने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने लालची दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
इलाहाबाद के सल्लाहपुर इलाके के रहने वाले किसान राम सजीवन ने अपनी बेटी सरिता की शादी शहर के ही धूमनगंज इलाके में रहने वाले राघवेंद्र से तय की थी. राघवेंद्र एक स्कूल में वैन ड्राइवर था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि राघवेंद्र और उसका परिवार बेहद लालची है और वह लोग शुरू से ही नई नई डिमांड करते रहते थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.