यूपी: डिप्टी सीएम मौर्य की ठेकेदारों को सलाह- ‘खाओ लेकिन दाल में नमक की तरह’
केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचार खत्म करने का दावा करती हो, लेकिन यूपी के डिप्टी सीएम ने हरदोई के गांधी मैदान में अपने सम्बोधन में ठेकेदारों और अधिकारियो को दाल में नमक की तरह खाने की छूट दे डाली.
हरदोई: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. यूपी के हरदोई में केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम में कहा कि ठेकेदारों को खाना चाहिए लेकिन दाल में नमक की तरह. उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि जैसे वो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहें हों. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि जनता को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचार खत्म करने का दावा करती हो, लेकिन यूपी के डिप्टी सीएम ने हरदोई के गांधी मैदान में अपने सम्बोधन में ठेकेदारों और अधिकारियो को दाल में नमक की तरह खाने की छूट जरूर दे डाली.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘’अब कोई भ्रष्टाचार में ये नहीं कहता कि ठेकेदार कमाए ना, लेकिन ठेकेदार भी अगर सड़क के नाम पर पैसा लेंगे और सड़क नहीं बनाएंगे या खा जाएंगे तो ना कोई ठेकेदार ठेकेदारी कर पाएगा और ना कोई अधिकारी ऐसे नौकरी कर पाएगा, ये हमारी सरकार का फैसला है.''
मौर्य ने आगे कहा, ‘’हम भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं. कमाओ लेकिन दाल में जैसे नमक खाया जाता है वैसे खाओ. दाल में नमक की तरह खाओ" कमाई करना व्यापार करना गलत नहीं है, लेकिन अगर आप सोचोगे जनता का जो हिस्सा है उसको लूटोगे तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लूटने वालों को क्षमा नहीं किया जाता है.’’