अलीगढ़ के कई इलाकों में बिजली विभाग का छापा, महिलाओं ने अधिकारियों का रास्ता रोका
अलीगढ़: योगी सरकार की चेतावनी के बाद अलीगढ़ में अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है, लेकिन वहां अधिकारियों को एक अजोबोगरीब मुसीबत से दो चार होना पड़ रहा है. जिस घर में बिजली चोरी हो रही है, उस घर की महिलाएं अधिकारियों के सामने डट जाती हैं और वो अधिकारियों को घर के अंदर नहीं जाने देती.
अलीगढ़ में बिजली अधिकारी जब बिजली चोरी की जांच करने के लिए पहुंचे तो उन्हें एक महिला ने घर के अंदर जाने ही नहीं दिया. बिजली अधिकारी दूसरे घर में पहुंचे तो वहां भी यही हालत. वहां एक दूसरी महिला ने उनका रास्ता रोक लिया.
बिजली अधिकारी इस अजीब मुसीबत के आगे परेशान हैं. लाख समझाया, पुलिस-कानून की धमकी दी लेकिन अलीगढ़ की महिलाओं पर कोई असर नहीं हुआ.
महिला शक्ति के आगे पनाह मांगे बिजली अधिकारियों ने तब एक नया रास्ता तलाशा. घर के पीछे से सीढ़ी लगाई और मौके पर जाकर बिजली चोरी का मुआयना कर लिया. बाद में उन्होंने लोगों को समझाया कि बिजली चोरी का जुर्माना बिजली बिल से कितना ज्यादा महंगा पड़ता है.
आपको बता दें कि योगी सरकार ने एक तरफ हर गांव और हर घर में बिजली देने का वादा किया है. साथ ही ये भी कहा है कि बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. योगी सरकार के इसी फरमान को पूरा करने लिए अलीगढ़ बिजली विभाग के अधिकारी लगातार छापे मार रहे हैं.