फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विजयपुर विकास खंड के बालापुरवा गांव की एक गर्भवती महिला को शौचालय निर्माण के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने छह साल पुराना फर्जी चेक थमा दिया गया. इस मामले पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए हैं.
जिलाधिकारी अंजनेय कुमार ने बुधवार को बताया कि शौचालय निर्माण के लिए बालापुरवा गांव की गर्भवती महिला किरण देवी को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से 12 हजार रुपए का साल 2012 का फर्जी चेक देने की सूचना मिली है. इस मामले में मंगलवार को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लाभार्थी किरण देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने पहले कहा था कि खुद के पैसे से शौचालय बनवा लो बाद में सरकारी पैसा दिया जाएगा. जब शौचालय बनवा लिया तो फर्जी चेक पकड़ा दिया, जिसका बैंक भुगतान नहीं कर रहा है. वहीं, ग्राम प्रधान इकरार उल्ला का कहना है कि पंचायत सचिव ने जल्दबाजी में पूर्व प्रधान के समय का पुराना चेक लाभार्थी को दिया था. लाभार्थी महिला को अब नया चेक दिया जाएगा.
यूपी : शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी को थमाया फर्जी चेक, जांच के आदेश
आईएएनएस
Updated at:
15 Aug 2018 10:23 AM (IST)
लाभार्थी किरण देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने पहले कहा था कि खुद के पैसे से शौचालय बनवा लो बाद में सरकारी पैसा दिया जाएगा. जब शौचालय बनवा लिया तो फर्जी चेक पकड़ा दिया, जिसका बैंक भुगतान नहीं कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -