मथुराः शहर के एक पॉश इलाके से कार सवार कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया. छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी और स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. इस घटना ने शहर के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं क्योंकि जिस जगह से बदमाशों ने लड़की का अपहरण किया, वहां से कुछ ही दूरी पर कोतवाली है. हालांकि, पुलिस इस मामले में घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा करीब एक महीने से विद्यालय में अनुपस्थित बताई जा रही है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. जिस रास्ते से बदमाश छात्रा का अपहरण कर के ले गए हैं, उन रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.
लड़की अपनी चचेरी बहन के साथ घर से स्कूल के लिए निकली थी. कॉलेज के पास कार सवार कुछ बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर लिया.
लखनऊ पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर': पढ़ें विवेक तिवारी मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन
छात्रा के अपहरण से आसपास दहशत का माहौल बन गया है और हर कोई पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. अपहरण की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.
अपहरण की चश्मदीद छात्रा की चचेरी बहन ने बताया कि कार में सवार होकर कुछ लोग आए और लड़की को कार में डालकर मौके से फरार हो गए.
विवेक तिवारी मर्डर: ये घटना डराती है, सिर्फ शक होने पर यूपी पुलिस ने सीधे सिर में गोली मारी
जानें कौन थे विवेक तिवारी, जिनकी यूपी पुलिस की गोली से हुई मौत
ये भी देखेंः