चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने इन्हें दी बंपर तोहफों की सौगात!
लखनऊ: यूपी की अखिलेश सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने आज सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी.
अखिलेश यादव ने आज कहा कि यूपी में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश 1 जनवरी 2016 से लागू होगीं. यूपी में 21 लाख सरकारी कर्मचारी, शिक्षकों और पेंशनभोगी हैं. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.
यूपी के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का पैसा 2017 से मिलना शुरू हो जाएगा. जनवरी 2016 से बढ़े हुए पैसे का बकाया कर्मचारियों को एरियर के तौर पर किस्तों में दिया जाएगा.
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश की मंजूरी के साथ ही अखिलेश सरकार ने समाजवादी स्वास्थ्य बीमा, बंद सिनेमाघरों को चालू करने के लिए प्रोत्साहन योजना जैसे कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी. खासकर चुनाव से ऐन पहले सातवें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद अखिलेश के हौसले बुलंद दिखे. अखिलेश ने कहा कि वैसे तो समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही लेकिन अगर गठबंधन हो जाए तो 300 तक सीटें जीत सकते हैं
अखिलेश ने आज नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लाइनों में परेशान लोग यूपी में लाइन में लगकर इसका बीजेपी से बदला ले लेंगे.
अखिलेश के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के फैसले को अगले साल यूपी चुनाव से सरकारी कर्मचारियों को खुश रखने की नजर से देखा जा रहा है.