यूपी: नहीं हटाए जाएंगे 25 हजार होमगार्ड, सरकार ने दिए ड्यूटी जारी रखने के निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 25 हजार होमगार्ड निकाले जाने वाले फैसले को पलटते हुए गुरुवार को घोषणा की है कि होमगार्ड अपनी ड्यूटी जारी रखेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 25 हजार होमगार्ड निकाले जाने वाले फैसले को पलटते हुए गुरुवार को घोषणा की है कि होमगार्ड अपनी ड्यूटी जारी रखेंगे. अपर गृह प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को होमगार्ड की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश जारी किया.
दरअसल 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस महकमे के बजट से लगाए गए 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं लेने से महकमे ने मना कर दिया था.
यूपी: बहराइच में होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन, कटोरा लेकर मांगी भीख
एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया था. इसके बाद प्रदेश में खलबली मच गई थी और फिर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को मोर्चा संभालना पड़ा. इस आदेश पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करने के साथ भरोसा दिलाया था कि होमगार्ड पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते रहेंगे.
मुरादाबाद: ड्यूटी लगाने के नाम पर कंपनी कमांडर ने होमगार्ड से मांगी घूस, वायरल हुआ वीडियो
प्रदेश में एक लाख 18 हजार होमगार्ड के पद हैं. इसमें से 19 हजार पद रिक्त हैं. चेतन चौहान ने कहा, "सीमित जवान और कम ड्यूटी के फार्मूले से हल निकला है. 31 मार्च के बाद सभी होमगार्ड को नए मानदेय के साथ ड्यूटी मिलेगी. नए बजट में होमगार्ड और पुलिस का बजट बढ़ेगा."
यूपी: मंत्री चेतन चौहान ने कहा- 25 हजार होमगार्ड की नौकरी नहीं जाएगी
होमगार्डो को पहले 500 रुपये का रोजाना भत्ता मिलता था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपये कर दिया गया था. इससे उत्तर प्रदेश पुलिस के बजट पर असर पड़ रहा है.