लखनऊ: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में यूपी के दो लाल भी शहीद हो गए हैं. वाराणसी के रविनाथ पटेल और गाज़ीपुर के अर्जुन राजभर ने इस हमले में अपनी जान गवां दी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजली दी है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने दोनों पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी देने की बात कही है. गाज़ीपुर और वाराणसी के शहीदों के गावों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुआ वाराणसी का लाल
वाराणसी के बसनी गांव के रहने वाले रविनाथ पटेल के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया. गांववालों ने उनके घर से 500 मीटर दूर ही डेरा डाल दिया है और किसी को उनके घर तक नहीं जाने दे रहे हैं.
अभी तक रविनाथ के माता-पिता को उनके शहीद होने की जानकारी नहीं दी गई है. उन्हें सिर्फ इतना मालूम है कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है.
नक्सली हमले में शहीद हुआ गाजीपुर का अर्जुन
गाजीपुर के अर्जुन राजभर की शहादत पर पूरा गांव आंसू बहा रहा है और उसे याद कर रहा है. उसके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरई पारा गांव के रहने वाले अर्जुन राजभर छत्तीसगढ़ पुलिस में 2014 में भर्ती हुए थे.
अर्जुन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे. इनकी दो बेटियां और एक बेटा है. नक्सली हमले में अर्जुन बुरी तरह घायल हो गए थे.
अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच का परदा उठ ही गया, साफ दिखने लगी अदावत
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया जिसमें 7 जवान शहीद हो गए. ये हमला दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में हुआ.
थाने से निकलकर जवान रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए जा रहे थे कुछ ही दूरी पर एक पुलिया पर नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जैसे ही गाड़ी आईईडी के करीब पहुंची नक्सलियों ने विस्फोट कर उसे उड़ा दिया.