गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मशहूर स्कूल पर मनमानी का आरोप लगा है. इंदिरापुरम के प्रेसिडियम स्कूल पर 45 बच्चों को बीच सेशन में निकालकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है. इन बच्चों के माता-पिता पिछले एक हफ्ते से स्कूल के सामने धरने पर बैठे हैं.


बच्चों के माता पिता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बीच सेशन में 45 बच्चों को बाहर करके उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट पकड़ा दिए. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके मां-बाप ने सालाना फीस के नाम पर होने वाली स्कूल की मनमानी वसूली का विरोध किया था.



अभिभावकों का कहना है कि वो पिछले 7 दिनों से लगातार यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है. वो स्कूल प्रशासन से लेकर योगी और मोदी सरकार तक, हर जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया.


स्कूल से बीच सेशन में निकाले गए बच्चों के मां-बाप का कहना है कि अगर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा.