मथुरा: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शूटिंग और विदेश यात्रा की अपनी योजनाओं को स्थगित रखने का फैसला किया है.


हेमा मालिनी के स्थानीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में हेमा अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी. उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड और पंजाब में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर सकती हैं.


साल 2014 में मथुरा से लोकसभा के लिए चुनी गयी थीं हेमा मालिनी

आपको बता दें कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी साल 2014 में मथुरा से लोकसभा के लिए चुनी गयी थीं. जनार्दन शर्मा ने बताया कि पहले चरण में वह 13 और 14 जनवरी को जिले में किसानों और व्यापारियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी. उन्होंने साथ ही बताया कि मथुरा की सांसद 15 जनवरी को नयी दिल्ली में बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी.

देश के राजनैतिक भविष्य के लिहाज से अहम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक होंगी.