यूपी: एटा में होमगार्ड ने घूस लेने वाले अफसरों का ऑडियो टेप बनाया
यूपी के एटा में होमगार्ड विभाग में बड़ी धांधली का आरोप लगा है. ऑडियो टेप में अधिकारी होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के नाम पर घूस लेते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो टेप बनाने वाले होमगार्ड के मुताबिक अब उसे धमकियां मिल रही हैं.
एटा: उत्तर प्रदेश में एटा के होमगार्ड विभाग में इन दिनों हड़कंप मचा है. एक ऑडियो टेप में अधिकारी होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के नाम पर घूस लेते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो टेप बनाने वाले होमगार्ड के मुताबिक अब उसे धमकियां मिल रही हैं. उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है.
पहले जानें ऑडियो टेप में क्या बातचीत हो रही है-
रामवीर यादव, सहायक जिला कमांडेट, होमगार्ड- हैलो
सर्वेंद्र - हां साहब
रामवीर यादव- सब लोगों को आपने बता दिया
सर्वेंद्र - हां सर सबसे पूरा हो गया
रामवीर यादव -ले लिया?
सर्वेंद्र - कल वहीं सर हैंड टू हैंड देंगे साहब
रामवीर यादव- अरे नहीं यहां का लफड़ा नहीं रखना.. पहले ले लो भाई..
सर्वेंद्र - अच्छा ठीक है तो मैं आज शाम को ले लूंगा सर
रामवीर यादव - इनसे आप ले लेना… यहां का लफड़ा मत रखना
सर्वेंद्र- ठीक है साहब.. ठीक है
रामवीर यादव - अब रास्ते में ले लो यहां कहीं और ले लो.. यहां तो आप बस नाम नोट करके मुझे देना है…
सर्वेंद्र, - ठीक है साहब.. ये पैसा इकट्ठा करके आपको वहीं आकर दे दूंगा..
रामवीर यादव- हां वहीं ले लेना.. वो भी अपना कर लेना….
ऑडियो क्लिप के आधार पर यूपी के एटा में होमगार्ड विभाग में बड़ी धांधली का आरोप लगा है. ऑडियो टेप यहां के होमगार्ड सर्वेंद्र ने बनाया है. सर्वेंद्र के मुताबिक एटा के होमगार्ड विभाग में ड्यूटी लगाने के नाम पर अधिकारी वसूली करते हैं. होमगार्डों से अधिकारी 1500 रुपए से लेकर 2000 तक वसूल रहे हैं.
कैसे हो रही थी धांधली?
एटा जिले में लगभग 850 होमगार्ड हैं. एक होमगार्ड को एक दिन की ड्यूटी के 375 रुपए मिलते हैं. ये होमगार्ड सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों के घर, बैंकों, थानों और टैफिक पुलिस के लिए तैनात किए जाते हैं. आरोप है कि विभाग के अधिकारी अलग-अलग जगह ड्यूटी लगाने के लिए होमगार्डों से वसूली कर रहे हैं.
ऑडियो क्लिप में जिन रामवीर यादव पर पैसे लेने का आरोप लग रहा है. वो एटा के होमगार्ड विभाग में सहायक जिला कमांडेट हैं. एबीपी न्यूज ने जब सवाल पूछा तो उन्होंने आरोपों से इनकार कर दिया.
घूसकांड का आरोप सिर्फ एक होमगार्ड ने नहीं लगाया है. कई होमगार्ड ने हमें डरते-डरते बताया कि हर ड्यूटी के लिए अलग-अलग घूस ली जाती है. ऑडियो टेप सामने आने के बाद होमगार्ड विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा है और वो जांच की बात कर रहे हैं.
जिलाअधिकारी दोषियों को न बख्शे जाने का दावा कर रहे हैं. वहीं घूसकांड का खुलासा करने वाले होमगार्ड सर्वेंद्र को धमकियां मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.