यूपी: योगी राज में BJP नेताओं की गुंडागर्दी, आरोपी कार्यकर्ता को थाने से जबरन छुड़ाया
![यूपी: योगी राज में BJP नेताओं की गुंडागर्दी, आरोपी कार्यकर्ता को थाने से जबरन छुड़ाया Uttar Pradesh Hooliganism Of Bjp Leaders In Yogi Raj यूपी: योगी राज में BJP नेताओं की गुंडागर्दी, आरोपी कार्यकर्ता को थाने से जबरन छुड़ाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/02090043/shahjahanpur1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहजहांपुर: योगी राज में उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है. यहां बीजेपी नेता पुलिस स्टेशन में लड़की से छेड़खानी के आरोप में बंद अपने साथी को जबरदस्ती छुड़ा ले गए. अब पीड़ित लड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रही है.
पुलिस ने की BJP नेताओं को समझाने की पूरी कोशिश
शाहजहांपुर पुलिस स्टेशन में लड़की से छेड़खानी के आरोप में बंद अपने साथी को छुड़ाने के लिए जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें समझाने की हर मुमकिन कोशिश की. पुलिस ने बीजेपी नेताओं से कहा कि छेड़खानी के आरोपी अपने साथी को छुड़ाने के लिए कोर्ट में जाइए लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं हुआ.
'छेड़खानी के आरोपी को जबरन थाने से छुड़ाया'
पुलिस से इस नोंकझोंक के बाद बीजेपी कार्यकर्ता दादागीरी पर उतर आये और उन्होंने दूसरे लोगों को भी पुलिस स्टेशन पर बुला लिया. देखते ही देखते बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गया और उसके बाद उन लोगों ने छेड़खानी के आरोपी अपने साथी को जबरन थाने से छुड़ा लिया.
...तो फिर राज्य की कानून व्यवस्था का क्या होगा ?
छेड़खानी की पीड़ित इस लड़की की गुहार पर पीएम या सीएम क्या कदम उठाते हैं, इसपर एबीपी न्यूज की नजर है. फिलहाल तो यही सवाल उठता है कि अगर योगी राज में इसी तरह बीजेपी कार्यकर्ता कानून को हाथ में रखकर पुलिस स्टेशन से अपने साथियों को छुड़ाते रहे तो फिर राज्य की कानून व्यवस्था का क्या होगा ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)