लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन 2019 को रोकने के लिए विरोधी पार्टियों के नेता बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कर रहे हैं. लेकिन किसी से गठबंधन करने की किसी भी आशंका से मुलायम सिंह यादव ने इनकार कर दिया है.


सपा अकेले लड़ने में सक्षम- मुलायम


मुलायम सिंह यादव ने कहा है, ‘’समाजवादी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी. सपा अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है.’’ कल ही पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आने वाले चुनावों में गठबंधन करने के संकेत दिए थे.


अखिलेश ने कहा था, ‘’हम तो हर एक का स्वागत करने वाले लोग हैं. हमने पहले भी स्वागत किया था, तब भी बहुत बड़ी खबर निकली थी. जब परिणाम उस समय नहीं आया था. हम तो अब भी तैयार हैं.’’


मायावती ने दिया था गठबंधन का प्रस्ताव


दो दिन पहले मायावती ने कहा था, ‘अपने देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी और ईवीएम की गड़बड़ी के विरुद्ध किए जा रहे संघर्ष में यदि बीजेपी विरोधी पार्टियां भी हमारे साथ आना चाहेंगी तो उनके साथ भी अब हमें हाथ मिलाने में कोई परहेज नहीं होगा.’’


मायावती ने बीजेपी को रोकने के लिए साथ विपक्षी दलों के साथ आने के संकेत दिए हैं. वहीं, अखिलेश भी कुछ दिन पहले उनसे हाथ मिलाने को तैयार दिखे थे.


चुनाव में एसपी, कांग्रेस, बीएसपी को कुल 73 सीटें


2017 विधानसभा चुनाव के नतीजो में जहां बीजेपी गठबंधन को 403 में से 325 सीटें मिलीं है. वहीं एसपी-कांग्रेस और बीएसपी तीनों की मिलाकर भी सिर्फ 73 सीटें ही हुईं. लेकिन वोट प्रतिशत की बात करें तो इस चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी दोनों को ही करीब 22-22 फीसदी वोट मिले हैं और कांग्रेस को 6 फीसदी.


यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. 2014 में बीजेपी गठबंधन ने यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती थी. जबकि पूरे विपक्ष को सिर्फ 7 सीटें मिलीं थी और बीएसपी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी.