यूपी: दो IAS समेत चार बाबूओं के परिसर पर IT ने मारा छापा
नई दिल्ली: आयकर विभाग ने आज दो आईएएस अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के चार नौकरशाहों के खिलाफ कर चोरी के आरोपों से संबंधित अपनी जांच के तहत उनके परिसरों पर छापा मारा. विभाग की कई टीमों ने बुधवार की सुबह लखनउ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बागपत, मैनपुरी और दिल्ली स्थित इन अधिकारियों के कम से कम 15 परिसरों पर छापा मारा.
#UPDATE Income Tax raids underway in six cities of Uttar Pradesh covering 15 locations and four officers of the state Government
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2017
जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें आईएएस अधिकारी एवं निदेशक (स्वास्थ्य) हृदय शंकर तिवारी, आईएएस अधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एडिशनल सीईओ वी के शर्मा और उनकी पत्नी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ममता शर्मा के अलावा विशेष सचिव (कारागार) एस के सिंह शामिल हैं.
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि विभाग उनके खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच कर रहा है. विभाग ने पिछले महीने भी उत्तर प्रदेश के कुछ बाबुओं के खिलाफ ऐसी ही छापेमारी की थी.