लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. घटना हेतिमपुर के पास का है. इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित पैराशूठ के सहारे उतर गया. खबर है कि अचानक फाइटर प्लेन नीचे आने लगा और खेत में गिर गया. जिसके बाद विमान में आग लग गई और चारों तरफ धुंआ फैल गया. प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ वायुसेना का एक दूसरा विमान भी कुछ अधिकारियों के साथ वहां पहुंचा है. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे हैं. विमान ने गोरखपुर से उड़ान भरी थी.


वायुसेना (आईएएफ) ने कहा, ''आज सुबह एक जगुआर एयरक्राफ्ट जो रूटीन मिशन पर था, क्रैश हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर आ गया. घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.''





जगुआर दो इंजन वाला विमान है और यह फ्रांस में बना है. लड़ाकू विमान कम ऊंचाई पर भी उड़ने में सक्षम है. इस समय भारत के पास 92 जगुआर विमान हैं. इसे परमाणु हथियारों से भी लैस किया जा सकता है. यह 1350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है. भारत में एचएएल जगुआर का निर्माण करती है.